Haryana Crime News: हरियाणा के यमुनानगर से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक ज्वैलर्स की दुकान पर बदमाशों ने बड़ी लूट डालने की की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि दो बदमाश ग्राहक बनकर आए और सोने की अंगूठी देखते हुए दुकान के मालिक पर पिस्तौल तान दी।
हालांकि, दुकानदार बदमाशों ने घबराए नहीं, उन्होंने अपने पास रखा डंडा उठा लिया और बदमाशों से भिड़ गए। इससे बदमाश डरकर बाइक छोड़कर भाग गए। हालांकि, एक अंगूठी लूट ले गए। बदमाशों की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला छछरौली थाना क्षेत्र का है। यहां एक ज्वैलरी शॉप के मालिक ने पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। सोमेश ने बताया कि वह शुक्रवार शाम करीब सात बजे दुकान पर थे। इसी बीच काली और पीली पगड़ीधारी दो युवक एक बाइक पर सवार होकर आए और काउंटर पास आकर कुर्सी पर बैठ गए और दोनों ने उनसे सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। सोमेश ने कुछ अंगूठियां दिखाई। इस बीच युवक मोबाइल फोन पर बात करने में लगे रहे।
इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकाली और सोमेश पर तान दी। हालांकि, वह पहले थोड़ा घबराएं। मगर तुरंत ही आभूषणों का डिब्बा बदमाश की पिस्टल पर दे मारा। इसके बाद तुरंत अपनी कुर्सी छोड़कर पास में पड़े डंडा उठा लिया और बदमाशों पर वार करने शुरू कर दिए। इसके बाद बदमाश अपनी पिस्टल और अंगूठी लेकर मौके से भाग गए।
बदमाशों और सोमेश के बीच यह पूरी घटना केवल 17 सेकंड की है, जो सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।