Loading...

Haryana News: हरियाणा के इस गांव के लोगों के लिए अच्छी खबर, 74 लाख रुपये की लागत से बनेगा खेतों का रास्ता

Haryana News: हरियाणा के महम के लोगों के लिए राहत की खबर है। दरअसल, बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शनिवार को रोहतक जिले के महम चौबीसी के भैणी चंद्रपाल गांव में विकास कार्यों की शुरुआत की है। उन्होंने 74 लाख रुपए की लागत से बनने वाले खेतों के पक्के रास्ते का शिलान्यास किया है।

जानकारी के मुताबिक,  राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने ग्रामीणों की मांग पर नई चौपाल के निर्माण का भी आश्वासन दिया दिया। इस दौरान जांगड़ा ने केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी लोगों से साझा की। उन्होंने बताया कि सरकार 3 करोड़ ड्रोन दीदी तैयार करेगी, जिनकी महीने में एक लाख रुपए की आय होगी।

Haryana Weather Update: हरियाणा में कोहरे का कहर, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

सरकार खोलेगी हरियाणा में 10 हजार नए जैनेरिक दवा केंद्र

खबरों की मानें, तो राज्यसभा सांसद ने कहा कि सरकार 10 हजार नए जैनेरिक दवा केंद्र भी खोलेगी। इन केंद्रों पर सस्ती दवाएं मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि 70 वर्ष से ज्यादा आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड घर पर ही मिलेगा।

Haryana News: हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

विकास कार्यों को मिलेगी नई गति

राज्यसभा सांसद ने लोगों को आश्वासन दिया कि महम चौबीसी के समग्र विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। सांसद के इस दौरे से क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद जगी है।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.