Loading...

Haryana News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में पत्नी और 3 बच्चों का हत्यारा निकला घर का मुखिया, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में घर में विस्फोट में एक और खुलासा हुआ है। अब एक कारोबारी ने अपने पूरे परिवार को जिंदा जलाने का आरोप लगा है। खबरों के मुताबिक, एक साजिश के तहत पहले उसने अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी को नींद की गोलियां खिलाई और फिर पेट्रोल छिड़क घर को आग लगा दी।

इस बादसे के बाद शनिवार (22 मार्च) की शाम को कहा गया कि पहले AC के कंप्रेसर में विस्फोट से होने वाला हादसा माना जा रहा था, लेकिन घर में मिली पेट्रोल की बोतल सहित अन्य सबूतों से पुलिस तह तक पहुंची और आरोपी हरपाल को गिरफ्तार कर लिया।

Haryana ACB Action: हरियाणा में महिला क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार, NOC के बदले मांगे थे पैसे

पुलिस को आरोपी के घर से डायरी में 12 पन्नों पर लिखा एक नोट भी मिला था। इसमें हरपाल ने अपनी बहन और जीजा पर धोखे से जमीन हड़पने के आरोप लगाए थे। इसी कारण परिवार के साथ आत्महत्या करने की बात भी लिखी थी।

DCP मयंक मिश्रा के मुताबिक इसी प्रापर्टी विवाद की वजह से हरपाल अवसाद में था। इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पत्नी और बच्चों को मारने के बाद उसने भी नींद की गोली खाई थी, लेकिन आग लगने की वजह से पहुंचे लोगों ने उसे बचा लिया था।

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

शनिवार 22 मार्च की शाम बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 के मकान नंबर 312 पी में 2 बार धमाका हुआ। इसकी सूचना पर पड़ोसी एकत्र हो गए।

Haryana Weather Update: हरियाणा में कोहरे का कहर, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.