Loading...

IPL 2025: हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रनों से हराया, ईशान किशन का तूफानी शतक आया काम

IPL 2025: आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में ईशान किशन (नाबाद 106) ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर रखने का करारा जवाब दिया है। उन्होंने आईपीएल मुकाबले में आतिशी शतक ठोका जबकि अन्य बल्लेबाजों के जबरदस्त प्रहारों से सनराइजर्स हैदराबाद ने छह विकेट पर 286 रन का इस टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से आसानी से हरा दिया।

हैदराबाद ने राजस्थान के संघर्ष को छह विकेट पर 242 रन पर रोककर एकतरफा जीत हासिल की। राजस्थान की टीम भले ही यह मैच हार गई लेकिन बल्लेबाजी में उन्हें आत्मविश्वास जरूर मिला होगा, खासकर संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे की बल्लेबाजी से।

किशन के शतक और क्लासेन के अर्धशतक की बदौलत हैदराबाद ने एक बड़ा स्कोर बनाया था, राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि इसके बाद राजस्थान ने वापसी करने की कोशिश की, पारी संभली भी लेकिन लक्ष्य जरूरत से ज्यादा बड़ा था।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन ने 37 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन ठोके। ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों पर 70 रन में पांच चौके और छह छक्के उड़ाए। शिमरॉन हेटमायर ने 23 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों के सहारे 42 रन बनाये। शुभम दुबे ने मात्र 11 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के उड़ाते हुए 34 रन ठोके।

राजस्थान ने तीन विकेट पर 50 रन के शुरूआती झटकों से उबरते हुए वापसी करने की कोशिश की लेकिन अंत में लक्ष्य काफी बड़ा साबित हुआ। राजस्थान की पारी में 17 चौके और 18 छक्के लगे। हैदराबाद की तरफ से सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले हैदराबाद आईपीएल में सबसे अधिक 287 रन का अपना रिकॉर्ड मामूली अंतर से तोड़ने से चूक गए। लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे किशन ने मात्र 47 गेंदों में 11 चौके और छह छक्के उड़ाते हुए नाबाद 106 रन ठोके। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

हैदराबाद की बल्लेबाजी का यह आलम था कि जो आता था वही मैदान में चौके-छक्के बरसाता था। हैदराबाद की पारी में कुल 34 चौके और 12 छक्के लगे। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 24 रन, ट्रेविस हैड ने 31 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 67 रन, नितीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के सहारे 30 रन और हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन ठोके। हैदराबाद के स्कोर में 18 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा।

क्या पारी है यह। जो आ रहा था बस मारे ही जा रहा था। ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन सबने 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। हालांकि यह पारी इशान किशन के नाम रही। उन्होंने 11 चौके और छह छक्के की मदद से एक शानदार शतक लगाया और दिखाया कि उनमें पुरानी आक्रामकता अभी भी बहुत बाकी है। शतक का जश्न उन्होंने तूफानी अंदाज में मनाया और इस दौरान उन्होंने टीम से बाहर रखे जाने का गुस्सा भी दिखाया।

राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर चार ओवर में 76 रन लुटाकर सबसे महंगे साबित हुए। इस स्कोर के साथ हैदराबाद के नाम टी 20 में अब सबसे ज्यादा 250 से अधिक रन हो गए हैं।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.