Loading...

Haryana TGT: हरियाणा में टीजीटी भर्ती में चयनित 528 अभ्यर्थियों का चयन रद्द, इस वजह से लिया गया फैसला

Haryana TGT

Haryana TGT: हरियाणा में पिछले साल हुई टीजीटी भर्ती में चयनित 528 अभ्यर्थियों का चयन रद्द कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने इन्हें मेडिकल और बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए 4 मौके दिए थे, लेकिन ये नहीं पहुंचे।

यह भर्ती जुलाई 2024 में पूरी हुई। इसके बाद चयनितों को मेडिकल जांच और बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए बुलाया गया, लेकिन 528 अभ्यर्थी इसके लिए नहीं आए। इनमें सबसे ज्यादा 178 फिजिकल एजुकेशन के थे।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

आर्ट्स के 103, संस्कृत के 97, अंग्रेजी के 68, साइंस के 31, उर्दू के 8, होम साइंस के 4 और म्यूजिक के 2 अभ्यर्थी भी शामिल हैं। निदेशालय ने इनका चयन रद्द करने का नोटिस जारी कर दिया है।

इधर, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के चलते 777 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, लेकिन 571 पद ही भरे गए। जिसकेम से अभी भी 206 पद खाली रह गए हैं।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.