Loading...

Cold Water Desi Jugad: गर्मियों में छत पर रखी टंकी का पानी कैसे रहेगा ठंडा, देखें ये देसी जुगाड़

Cold Water Desi Jugad

Cold Water Desi Jugad: मार्च का महीना शुरू होते ही देश के कई राज्यों में तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। अगर इसी महीने में गर्मी का यह हाल है, तो आने वाले अप्रैल और मई के महीने में तो गर्मी का प्रकोप और भी बढ़ने वाला है।

तेज धूप के कारण अक्सर लोगों के घरों की छत पर रखी पानी की टंकी भी तप जाती है और उसका पानी बहुत गर्म हो जाता है। जिससे लोग नहाना तो छोड़िये, हाथ धोने से भी कतराते हैं।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

लेकिन अब इस गर्मी से आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इन देसी जुगाड़ के जरिए आप इस भीषण गर्मी में भी टंकी के पानी को ठंडा रख सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं ये देसी जुगाड़:

– टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए उसके ऊपर गीली बोरी लपेट दें, इससे पानी ठंडा रहेगा।
– टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए टंकी को एल्युमिनियम फॉयल से ढक देने से पानी ठंडा रहता है।
– टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए इसे हल्के रंग से पेंट भी कर सकते हैं।
– टंकी के चारों ओर घास और गीली मिट्टी डाल देने से गर्मी कम हो जाती है, जिससे पानी ठंडा रहता है।
– टंकी के ऊपर शेड्स लगाने से उसपर सीधी धूप नहीं पड़ेगी और पानी ठंडा रहेगा।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.