Loading...

Chirag Yojana: हरियाणा में ‘चिराग’ योजना के तहत 700 निजी स्कूलों में 34271 सीटें उपलब्ध, निदेशालय ने जारी किया पत्र

Chirag Yojana

Chirag Yojana:  हरियाणा में ‘चिराग’ योजना के तहत प्रदेश के 700 निजी स्कूलों में 34271 सीटें दाखिले के लिए उपलब्ध हैं। इन सीटों पर सरकारी स्कूलों की 5वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले पात्र बच्चे निजी स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे। जिनका खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

इसे लेकर निदेशालय ने पत्र भी जारी किया है। जिसके तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र, जिनके अभिभावकों की वार्षिक सत्यापित आय परिवार पहचान पत्र के अनुसार 1.80 लाख रुपए या उससे कम है, उनके दाखिले शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 5वीं से 12वीं में निजी स्कूलों में सहमति के बाद किए जाएंगे।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

निजी स्कूलों में ये दिशा-निर्देश जारी

चिराग योजना 5वीं से 12वीं कक्षा तक लागू होगी। योजना के तहत केवल वहीं छात्र पात्र होंगे, जिन्होंने गत शैक्षणिक वर्ष में अपनी शिक्षा सरकारी स्कूलों से प्राप्त या उत्तीर्ण की है। दाखिले के लिए केवल वर्तमान खंड, जिसमें वे पढ़ रहे हैं, उसी खंड के मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में उपलब्ध सीटों पर दाखिले के लिए पात्र होंगे। वे खंड में एक से अधिक स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

सभी सहमत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की कक्षानुसार घोषित सीटों का विवरण विभागीय वेबसाइट पर दर्शाया जाएगा। निजी स्कूल कक्षानुसार घोषित सीटों की जानकारी नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेंगे। जिस निजी स्कूल को अभिभावक, छात्र द्वारा आवेदन पत्र दिया जाएगा, वह स्कूल उसे रसीद अवश्य देगा।

सफल छात्र का पिछले सरकारी स्कूल से एसएलसी आवेदन तिथि के पश्चात लिया जाना अनिवार्य होगा। दाखिले के लिए बच्चे की फैमिली आईडी, परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। जिसमें परिवार की वार्षिक आय 2024-25 में 1.80 लाख या उससे कम होनी चाहिए।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

स्कूलों द्वारा दाखिला लेने वाले छात्रों का डाटा एमआईएस पर अपडेट किया जाना अनिवार्य होगा। दाखिला लेने वाले छात्रों की सूचना विभाग को दाखिले की अंतिम तिथि के 15 दिन के अंदर-अंदर भेजनी होगी। जो स्कूलों द्वारा विभागीय गाइडलाइन के अनुसार दाखिले नहीं किए जाएंगे, उन छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति के लिए विभाग जिम्मेदार नहीं होगा।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.