Loading...

Ambala Airport: हरियाणा के अंबाला से इन 4 जगहों के लिए उड़ेगी फ्लाइट, फटाफट देखें पूरी डिटेल

Ambala Airport: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज Anil Vij ने कहा कि अंबाला छावनी में तैयार किए गए घरेलू एयरपोर्ट में सुरक्षा के लिए कोलकाता से मल्टीपल सिक्योरिटी उपकरण अम्बाला छावनी में पहुंच चुके हैं। इन उपकरणों में अंडर व्हीकल सर्च मिरर के अलावा एक्सप्लोसिव चेक, ड्रग चैक एवं अन्य तरह के आधुनिक उपकरण शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि अंबाला छावनी घरेलू एयरपोर्ट Ambala Domestic Airport से पहले देश के चार प्रमुख स्थानों जम्मू, अयोध्या, श्रीनगर और लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है तथा इस एयरपोर्ट के बनने से अम्बाला के आसपास के शहरों के अलावा अन्य राज्यों के लोगों को भी विमान सेवा का लाभ मिलेगा।

यात्री सामान की जांच के लिए दो एक्सरे मशीन स्थापित- विज

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

उन्होंने बताया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान को चैक करने के लिए दो एक्सरे मशीन भी स्थापित कर दी गई है। एक मशीन हैंड बैगेज चैक करने के लिए लगाई गई है जबकि दूसरी लगैज को चैक करेगी। इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्होंने मशीनों का भी निरीक्षण किया।

उपायुक्त को स्टाफ की जल्द तैनाती के निर्देश दिए

श्री विज ने मौके पर मौजूद उपायुक्त अजय तोमर को डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर स्टाफ की शीघ्र तैनाती को लेकर बातचीत की। उन्होंने उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि आप सेंट्रल एविएशन और स्टेट एविएशन मंत्रालय से बातचीत करें ताकि स्टाफ को जल्द तैनात किया जा सके।

एयरपोर्ट पर सफाई व पानी सप्लाई के निर्देश

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

उन्होंने एयरपोर्ट पर साफ-सफाई पूरी तरह से बेहतर करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर शौचालयों, वेटिंग रूम, हॉल, पार्किंग व आउटर एरिया की पूरी सफाई नियमित तौर पर की जाए। इसी प्रकार, श्री विज ने एयरपोर्ट पर पानी की सप्लाई को लेकर पब्लिक हेल्थ विभाग के एक्सईएन को दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसी कार्य में कोई रुकावट न आए, यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसी प्रकार, उन्होंने एयरपोर्ट पर खाली भूमि पर पीडब्ल्यूडी बागवानी विभाग को भी सुंदर बनाने के निर्देश दिए और कहा पूरे क्षेत्र में अच्छे पौधे लगाकर इसे पूरी तरह से खूबसूरत बनाया जाए।

कई शहरों के लिए अम्बाला छावनी से प्रारंभ होगी विमान सेवा

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज के अथह प्रयासों से अम्बाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट स्थापित हो सका है और यहां से जल्द विमान सेवा प्रारंभ होगी।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

विमान सेवा प्रारंभ करने को लेकर श्री अनिल विज ने कुछ समय पूर्व केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की थी, जिसके बाद तुरंत प्रभाव से इस कार्य ने तेजी पकड़ी और यहां की व्यवस्थाएं पूरी की गई। एयरपोर्ट की सभी इमारतें पूरी तरह से तैयार हैं। यहां सुरक्षा स्टाफ भी तैनात हो चुका है।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.