Loading...

Nita Ambani: नीता अंबानी पीती है 3 लाख रुपये के कप में चाय, महंगे शौक जानकर रह जाएंगे हैरान

Nita Ambani Lifestyle: नीता अंबानी अपने महंगे और लग्जरी शौक के लिए जानी जाती हैं। उनके महंगे शौक उनकी लग्जरी लाइफ दर्शाते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे महंगे शौक जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

चाय के कप की कीमत

नीता अंबानी की चाय पीने की आदत भी बेहद आलीशान है। वह जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में चाय पीती हैं। नोरिटेक की क्रॉकरी में सोने की बॉर्डर होती है और इसका 50 पीस का सेट डेढ़ करोड़ रुपये में आता है। इसका मतलब यह है कि एक कप चाय की कीमत 3 लाख रुपये है!

UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी
UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी

ब्रांडेड वॉचेस

नीता अंबानी का वॉच कलेक्शन भी बेहद खास है। उनके पास बुल्गारी, कार्टियर, राडो, गुची, केल्विन केलिन और फोसिल जैसे ब्रांड्स की वॉचेस हैं, जिनकी कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये के बीच होती है।

हैंडबैग्स का खास कलेक्शन

नीता अंबानी के हैंडबैग्स का कलेक्शन भी बहुत शानदार है। उनकी ज्वैलरी की तरह, उनके बैग्स में भी अक्सर हीरे जड़े होते हैं। उनके कलेक्शन में चनेल, गोयार्ड और जिम्मी चू जैसे दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड्स के बैग्स शामिल हैं। इन बैग्स की कीमत लाखों रुपये तक हो सकती है। खासतौर पर, नीता अक्सर ज्यूडिथ लाइबर के गैनिश क्लच के साथ देखी जाती हैं, जिन पर हीरे जड़े होते हैं और इनकी कीमत 3-4 लाख रुपये के बीच होती है।

Untold story: रेवाड़ी के वीर राव तुलाराम के शौर्य की अनकही गाथा, जिन्होने अंग्रेजों को दी खुली चुनौती

जूते कभी रिपीट नहीं होते

नीता अंबानी के पास स्टाइलिश और महंगे जूतों का भी एक शानदार कलेक्शन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता कभी भी अपने जूते रिपीट नहीं करतीं। उनके पास पेड्रो, गार्सिया, जिम्मी चू, पेलमोड़ा, और मार्लिन जैसे ब्रांड्स के जूते और सैंडल हैं, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये से शुरू होती है। ये जूते उनके फैशनेबल और लक्ज़री लाइफस्टाइल का हिस्सा हैं।

Rule Changes: 1 सितंबर 2025 से बदल जाएंगे ये नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.