Loading...

Haryana News: हरियाणा के रणदीप हुड्डा पर FIR, जाट फिल्म में चर्च सीन को लेकर बढ़ा विवाद

Haryana News: पंजाब के जालंधर में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा पर FIR दर्ज हुई है। उनके साथ 3 और भी लोग शामिल है। ईसाई समुदाय का आरोप है कि जाट फिल्म के एक सीन से धार्मिक भावनाओं को ठेस लगी है। इसको लकेर उन्होंने जालंधर में विरोध प्रदर्शन किया था। ईसाई समदुाय ने फिल्म बैन करने की मांग उठाई है।

प्रदेशन के बाद जालंधर सदर थाने में सनी देओल, रणदीप हु्ड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद, निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जाट फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

रणदीप हुड्डा हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले वह फिल्म के प्रमोशन के लिए रोहतक पहुंचे थे।

1. रणदीप हुड्‌डा ने ईसा मसीह का अनादर किया
ईसाई समुदाय के नेता विकलाव गोल्डी ने 15 अप्रैल को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने कहा था – कुछ दिन पहले थिएटर में जाट फिल्म रिलीज हुई। फिल्म में रणदीप हु्ड्डा चर्च के अंदर प्रभु ईसा मसीह की तरह खड़े थे और हमारे शब्द आमीन का अनादर किया गया।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

ईसा मसीह के विरोधी चर्चों पर हमला करेंगे
उन्होंने फिल्म में यह कहा गया कि आपके प्रभु ईसा मसीह सो रहे हैं और उन्होंने मुझे भेजा है। ऐसे में जो लोग ईसा मसीह के विरोधी है, वे ऐसी फिल्में देखकर हमारे चर्चों पर हमला करेंगे।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.