Loading...

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, यहां बनने जा रहा नया बाइपास

 

Haryana News: हरियाणा के शहरों के बीच ट्रैफिक संचालन को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट अथॉरिटी (GMDA) ने गुरुग्राम झज्जर रोड से ट्रैफिक जाम कम करने की योजना बनाई है। इस स्कीम के तहत धनकोट गांव से बाईपास बनने जा रहा है। मई के आखिर तक इस योजना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

लोगों को राहत मिलेगी
वर्तमान में Old Gurugram से झज्जर जाने के लिए वाहन चालक बसई रोड से होकर गुजरते हैं। लेकिन धनकोट गांव में सड़क संकरी होने के चलते खासकर पीक आवर्स के दौरान भयंकर ट्रैफिक जाम से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले साल तत्कालीन डीसी निशांत कुमार यादव ने इस सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की योजना बनाई थी।

इस योजना के तहत सेक्टर 102 स्थित MR गुरुग्राम ग्रीस सोसायटी के पास से वैकल्पिक रास्ता निकाला गया था, जो द्वारका एक्सप्रेसवे पर आकर मिलता था, लेकिन गुरुग्राम नहर के पास सड़क मार्ग की चोड़ाई बढ़ाने की योजना सिरे नहीं चढ़ पाई।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

ऐसे में भारी ट्रैफिक के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है और 500 मीटर के रास्ते को पार करने में लगभग 25 मिनट का समय लग जाता है। इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर शहरी विकास मंत्रालय के प्रधान सलाहकार रिटायर्ड मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने तैयारियां शुरू कर दी है।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.