Haryana News: हरियाणा के CM नायब सैनी ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार द्वारा 18 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के साथ-साथ 754 महिला चौपालों की स्थापना का ऐलान करने वाले हैं। पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 24 अप्रैल को आयोजित होने वाले पहले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर सीएम ऐलान कर सकते हैं।
6000 निर्वाचित प्रतिनिधि होंगे शामिल
पंचायती राज संस्थाओं के 6 हजार निर्वाचित प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी का संबोधन किया जाएगा। बिहार के मधुबनी में इंटरनेशनल स्त का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। विभिन्न चरणों में इन चौपाल का निर्माण करवाया जाएगा।
पहले चरण के तहत जहां पहले से ही इमारत मौजूद है उन गावों को चौपाल बनाने के लिए चिन्हित किया गया है। इन चौपालों में महिलाएं इकट्ठा होकर अपना तनाव दूर कर पाएंगी। यहां सांस्कृतिक केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
पहले चरण में 754 गांव होंगे शामिल
महिला चौपाल की स्थापना के लिए पहले से मौजूद इस्तेमाल होने वाली इमारतों को चिन्हित किया गया है। ऐसी इमारतों को चिन्हित किया गया है। ऐसी इमारत की पहचान के लिए करवाए गए फील्ड सर्वे में पंचायत के पास उपलब्ध अन्य इमारतों की पहचान की गई है। इन्हें मरम्मत के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है।
फिलहाल हरियाणा में 100 से ज्यादा महिला चौपाल है। हाल ही में पेश किए गए बजट में सीएम सैनी ने ऐलान किया था कि पहले चरण के तहत 754 गांवों में चौपाल बनाई जाएगी और 600 से ज्यादा इस्तेमाल में नहीं आने वाली इमारत को प्रयोग में लाया जाएगा।