Loading...

Haryana Railway Line: हरियाणा में बिछेगी नई रेलवे लाइन, बढ़ जाएंगे जमीन के रेट

Haryana Railway Line: हरियाणा वालों के लिए अच्छी खबर आई है। प्रदेश में नई रेलवे लाइन बिछने जा रही है। इससे यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी। रेलवे लाइन बिछने से जमीन के दाम बढ़ जाएंगे। इस परियोजना से आईएमटी मानेसर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में बदलाव किया जा सकता है।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

यह रेल कॉरिडोर 126 K.M लंबा होगा। यह कॉरिडोर पलवल को मानेसर और सोनीपत से जोड़ेगा। इस परियोजना का कुल बजट लगभग 5700 करोड़ रुपये है। कॉरिडोर के विभिन्न हिस्सों में कई रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

सोनीपत, तुर्कपुर, खरखौदा, जसौर खेड़ी, मांडौठी, बादली, देवरखाना, बाढ़सा, न्यू पातली, पचगांव, IMT मानेसर, चंदला डूंगरवास, धुलावट, सोहना, सिलानी और न्यू पलवल। इस परियोजना से यात्रियों को सफर में कम लगेगा, जबकि कई क्षेत्रों का भी विकास होगा। वहीं इससे पलवल, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत जिलों को फायदा होगा।

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.