Haryana News: हरियाणा के गोहाना सिटी थाना पुलिस ने शहर के कई होटलों में छापेमारी की है। पुलिस को यहां लड़कियां बुलाकर गलत काम करवाने की शिकायते मिल रही थी। पुलिस ने कार्ऱवाई करते हुए कई होटलों में रेड की।
जिसमें गोहाना-रोहतक रोड पर ट्रक यूनियन के सामने वाली गली में स्थित होटल से 2 युवतियां मिली है। युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
गोहाना सिटी थाना के SHO सबल सिंह ने बताया कि पुलिस को कुछ लड़कियों को होटल में बुलाकर गलत काम करवाने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्ऱवाई करते हुए 3-4 होटलों में छापेमारी की।
रेड के बारे में पता चलते ही 2 संचालक होटल बंद कर भाग गए। वहीं एक होटल से 2 युवतियां मिली है। युवतियों ने पुलिस को शिकायत कि होटल मालिक अनैतिक कार्य के दबाव और लालच देता था। इनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।