Haryana News: हरियाणा वालों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार जरूरतमंद लोगों को घर दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इनके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तक की है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द आवेदन करें।
DC प्रदीप दहिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शहरी क्षत्र के लिए योजना शुरु की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेघर लोगों घर देना है ताकि वह बेघर न रहे। जिन लोगों के कच्चे घर हैं, वह भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए परिवार की सालाना इनक 1 लाख 80 हजार रुपये घुमन्तु जाति के परिवारों को प्राथमिकता तथा एक मरला 30 वर्ग गज प्लॉट सिर्फ 1 लाख रुपये हो। वही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं नागरिक
डीसी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए पात्र नागरिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।