Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Haryana CM Nayab Singh Saini) ने रविवार को बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री ने चीफ इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है।
खबरों की मानें, तो फरीदाबाद में मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की बैठक में निगम के पूर्व चीफ इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि चीफ इंजीनियर बीके कर्दम ने अमृत योजना के ठेकेदार बृजगोपाल को बिना काम के ही एडवांस पेमेंट कर दी थी। इस मामले में बीके कर्दम को चार्जशीट भी किया गया था।
CM सैनी ने मीटिंग में शिकायत सुनने के बाद उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिए है। इसके साथ ही पुलिस को FIR दर्ज करने के भी आदेश दिए है।
खबरों की मानें, तो बीके कर्दम अभी हिसार में नगर निगम के चीफ इंजीनियर हैं।