Loading...

Good News: हरियाणा के गुरुग्राम वालों के लिए खुशखबरी, सोहना IMT समेत 60 गांवों में खत्म होगा बिजली का संकट

Good News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यहां रोजका मेव में 220 kV बिजली सब स्टेशन का निर्माण काम लगभग पूरा होने वाला है। इस साल अक्टूबर महीने तक इसे चालू रखने का लक्ष्य रखा गया है। इससे रोजका मेव इंडस्ट्रियल एरिया सहित सोहना शहर और आसपास के 50 से ज्यादा गांवों से बिजली की परेशानी अब दूर हो जाएगी। लोगों को बिजली की अघोषित कटौती और ओवरलोडिंग जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा।

बड़े स्तर पर पहुंचेगी राहत
पिछले 40 सालों से रोजका मेव और आसपास के लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां इंडस्ट्रियल एरिया में 66kv का पावर हाउस स्थापित है। लेकिन पर्याप्त बिजली आपूर्ति के लिए यह पावर हाउस कम पड़ जाता है। वर्तमान में इन इलाकों में 40km दूर पंचगांव से बिजली आपूर्ति की जा रही है लेकिन यहां भी दूरी ज्यादा होने के चलते ओवरलोडिंगी का समस्या उत्पन्न हो जाती है।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

जल्द शुरू होगा सब- स्टेशन
बिजली निगम के उपमंडल अधिकारी मुकेश गौड़ ने कहा कि रोजका मेव इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली की पर्याप्त आपूर्ती नहीं हो पा रही है। यहां बिजली आपूर्ति 40km दूर पचगांव के पावर हाउस से की जा रही है। बिजली लाइन में फाल्ट होने पर वहां तक पहुंचने में 2 घंटे लग जाते हैं।

यह पावर हाउस KMP एक्सप्रेसवे के नजदीक हैं, जहां गलत दिशा से होकर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मांग ज्यादा है और आपूर्ति कम है, तो मजबूरी में पावर कट लगाने पड़ते हैं। अब अगले 5 महीने के अंदर 220 kV सब- स्टेशन तैयार हो जाएगा।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.