Haryana News: हरियाणा में आज दोपहर 2 बजे हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इसमें साल 2025-26 के लिए तैयार राज्य की नई शराब नीति को मंजूरी मिल सकती है। चंडीगढ़ हरियाणा की नई शराब नीति बनकर तैयार है।
इस बार प्रदेश की नई शराब नीति से करीब 14 हजार करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित होने की संभावना है। इस बार शराब पॉलिसी में लीकेज रोकने, भ्रष्टाचार पर रोक और अवैध शराब की तस्करी रोकने के प्रावधान करने के साथ ही राजस्व बढ़ाने की व्यवस्था की गई है।
वहीं थर्ड और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के लिए होने वाली CET की तारीख को भी मंजूरी मल सकती है। हालांकि सरकार पहले ही यह कह चुकी है कि ये परीक्षा मई के अंत में हो सकती है। HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिह इस परीक्षा की तैयारियों को पूरा प्रारूप सरकार को भेज चुके हैं जिस पर सिर्फ मुहर लगनी बाकी है।
महंगी हो सकती है शराब
नई आबकारी नीति को मंजूरी मिलने के बाद हरियाणा में शराब की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। शराब नीति में प्रदेश में ठेकों की संख्या में बढ़ोत्तरी का कोई प्रस्ताव नहीं है। आबकारी एवं कराधान विभाग में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सभी आबकारी एवं कराधान अधिकारियों और उप-आबकारी एवं कराधान अधिकारियों के कार्यालयों में सी. सी. टी.वी. कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है। देसी और विदेशी शराब की कीमतों में मामूली बढ़ोत्तरी की जा सकती है।