Loading...

New Highway: हरियाणा-पंजाब में बनेंगे ये 3 नए हाईवे, इन गांवों के लोग हो जाएंगे मालामाल

new highway

New Highway: भारत सरकार की भारतमाला परियोजना के तहत हरियाणा और पंजाब में तीन नए हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इन हाईवे की मंजूरी केंद्रीय सरकार द्वारा दे दी गई है।

इस परियोजना से लोगों की यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनेगी। इसके साथ-साथ जमीन के रेट भी बढ़ेंगे। ये नए हाईवे महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे, जिससे न केवल स्थानीय बल्कि क्षेत्रीय यातायात में भी सुधार होगा।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

अंबाला-दिल्ली हाईवे

इस हाईवे के निर्माण से चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच यात्रा का समय 2 से 2.5 घंटे तक कम हो जाएगा। यह हाईवे यमुना के किनारे से होकर गुजरने वाला है, जिससे यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।

पानीपत-डबवाली हाईवे

पानीपत से डबवाली तक बनने वाला यह हाईवे कई प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगा, जिनमें डबवाली, कालांवाली, रोरी, सरदूलगढ़, हंसपुर, रतिया, भूना, सन्याणा, उकलाना, लितानी, उचाना, नगूरां और शिठोन शामिल हैं। इससे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच यातायात बेहतर होगा।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

हिसार-रेवाड़ी हाईवे

इस हाईवे के निर्माण से भी विभिन्न शहरों के बीच यात्रा समय में कमी आएगी, और यह कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.