Cooler Discount: भीषण गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है और अब एसी और कूलर ही राहत दे सकते हैं। लेकिन जहां AC की लागत और बिजली का बिल लोगों की जेब पर भारी पड़ता है, वहीं कूलर एक किफायती और असरदार विकल्प है। ऐसे में अगर आप भी एक नया कूलर खरीदने की सोच रहे हैं तो टाटा की रिटेल चेन Croma पर चल रहे भारी डिस्काउंट्स आपकी गर्मी को ठंडक में बदल सकते हैं।
Croma पर कूलर मिल रहे हैं भारी छूट में
टाटा Croma गर्मी के इस सीजन में कई ब्रांडेड कूलर 50-55% तक की छूट के साथ बेच रहा है। यहां Livpure, Orient, Kenstar, Havells जैसे भरोसेमंद ब्रांड्स के कूलर उपलब्ध हैं — वो भी बड़ी क्षमता (70 लीटर) के साथ। आइए नजर डालते हैं कुछ टॉप डील्स पर:
Livpure Iceblast 70 Litres Desert Air Cooler
इस कूलर की मूल कीमत 18,000 रुपये है। यह डिस्काउंट के बाद 8,170 रुपये में मिल रहा है, यानि 55% की छूट मिल रही है। यह कूलर आइस चैम्बर के साथ आता है, जिससे ठंडी हवा ज्यादा असरदार होती है। 70 लीटर की क्षमता दिनभर चलने के लिए पर्याप्त है।
Croma 90 Litres Desert Air Cooler
इस कूलर की एमआरपी 18,500 रुपये है। और इसपर 52% की छूट मिल रही है। डिस्काउंट के बाद यह कूलर 8,999 रुपये में मिलेगा। ज्यादा क्षमता के कारण यह कूलर बड़े कमरों या हॉल के लिए बेहतरीन है।
Kenstar Mahakool HC 70 Litres Desert Air Cooler
इस कूलर की मूल कीमत 23,990 रुपये है। यह डिस्काउंट के बाद 11,490 रुपये में मिल रहा है, यानि 53% की छूट मिल रही है। “महाकूल” नाम के अनुसार इसकी कूलिंग दमदार है। बड़ी वाटर टैंक और पावरफुल एअर थ्रो के साथ आता है।