Haryana School Holidays: हरियाणा में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरु कर दिया है। तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। इस झुलसा देने वाली गर्मी ने इंसानों समेत पशु-पक्षियों का भी हाल-बेहाल कर दिया है। इस भयंकर गर्मी का असर सबसे ज्यादा छोटे बच्चों पर होता है।
ऐसे में अभिभावकों को गर्मियों की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार है। गर्मी को ध्यान में रखते हुए इस बार छुट्टियां समय से पहले होने की संभावना है।
इस दिन होगी छुट्टियां
इस बढ़ते तपामान की वजह से 2025 में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान जल्दी हो सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन मई महीन के आखिरी हफ्ते तक स्कूलों की छुट्टियां होने की संभावना है।
पिछले साल भी भयंकर गर्मी का दौर रहा था। गर्मी के कारण स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां समय से पहले कर दी गई थी। आमतौर पर गर्मी की छुट्टियां 1 जून से शुरु होती है लेकिन पिछले साल गर्मी को देखते हुए 28 मई से छुट्टियों की घोषणा की गई थी। हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 28 मई से 30 जून तक बंद करने का आदेश दिया था।