Haryana News: हरियाणा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस को बदमाशों की तालश सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो दुकानदारों को गोली मारने के मामले में थी। इनमें से एक की मौत हो गई थी।
घायल बदमाश की पहचान यूपी के बागपत जिले के सूजर के रूप में हुई है। वहीं उसके साथी की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है। आज एंटी गैंगस्टर यूनिट अजय धनखड़ की टीम और बहालगढ़ थाना की कार्रवाई के दौरान आरोपी सूरज को गोली लगी है।
मामला क्या था
2 दिन पहले सब्जी मंडी के दूसरे गेट के सामने दुकान पर बैठे राहुल और उसके दोस्त पर फायरिंग मामले में यूपी के 3 आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। इसमें राहुल की मौके पर ही मोत हो गई थी।
जमीन और आपसी झगड़े का है विवाद
जानकारी के अनुसार यूपी के कुताना में लगभग 1 साल पहले जमीनी विवाद के चलते राहुल और उसके भाई रिंकू का आरोपी सूरज के पिता के साथ झगड़ा किया था। इसी के चलते सूरज ने बदला लेने की ठानी थी और अपने दो साथियों के साथ मिलकर राहुल को गोलियां मारी थी। इस दौरान राहुल को बचाने के दौरान साथी सुरजीत भी गोली लगने से घायल हुआ था।
लूट की रच रहे थे साजिश
एंटी गैंगस्टर यूनिट और बहालगढ़ थाना पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सूरज को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन सूजन ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरु कर दी। पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में सूरज को गोली लगी है।
आरोपियों से यह सामान हुआ बरामद
पुलिस की टीम ने बदमाश के पास से मौके पर एक बैग बरामद किया है। जिसमें एक एक्स्ट्रा मैगजीन, 32 बोर का पिस्टल, करीबन 12 हजार रुपए मिले हैं।