Loading...

Female Youtuber Arrested: हरियाणा की महिला यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, 4 बार जा चुकी है पाकिस्तान

Female Youtuber Arrested: हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और उसके 5 साथी शामिल है। ज्योति को हिसार के न्यूज अग्रसेन एक्टेंशन से गिरफ्तार किया गया है। ज्योति ट्रैवल विद जो नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती है।

पुलिस को ज्योति ने बताया कि वह साल 2023 में वीजा लगवाने के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन में गई थी। वहां उसकी मुलाकात उर रहीम उर्फ दानिश से हुई। उसने दानिश का मोबाइल नंबर लिया। दोनों में बाते होने लगी। उसके बाद उसने 2 बार पाकिस्तान की यात्रा की।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

पाकिस्तानी इंटेलीजेंस अधिकारियों से भी मिली
ज्योति ने बताया कि पाकिस्तान में अहसान उर रहीम के कहने पर उनके जानकार अली अहवान से मिली। अली अहवान ने उसके घूमने फिरने और रहने का प्रबंध किया। अली अहवान ने पाकिस्तानी इंटेलीजेंस तथा सिक्योरिटी के अधिकारियों से उसकी मुलाकात कराई।

ऐसे पहुंचाती थी देश विरोधी सूचनाएं
ज्योति का कहना है कि वह राणा शहबाज और शाकिर से भी मिली। उसने शाकिर का नंबर अपने मोबाइल पर जट रंधावा के नाम से सेव कर लिया ताकि किसी को उसपर शक न हो। भारत वापस आने के बाद वह व्हाटस एप, स्नैप चैट, टेलिग्राम के माध्यम से उन लोगों के संपर्क में थी। देश विरोधी सूचनाए उन तक पहुंचाने लगी।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

ज्योति ने पूछताछ में बताया कि वह पाकिस्तानी इंटेलीजेंस आप्रेटिव के संपर्क में है। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने अहसान उर रहीम उफ दानिश को जासूसी के आरोप में पर्सन नो ग्राटा घोषित किया हुआ है। ज्योति को भी पर्सन नोन ग्राटा घोषित किया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.