Haryana News: हरियाणा के कैथल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो लड़कों की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद लाशों को नाले में फेंक दिया। सोमवार सुबह जब ग्रामीण खेतों में गए तो दोनों की लाशें पड़ी देखी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस बुलाई।
पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर दोनों की पहचान करवाई। जिसके बाद दोनों की लाशें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दी।
पुलिस आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगालकर हत्यारों का पता लगाने में जुटी है।
कैथल के सदर थाने के SHO मुकेश कुमार का कहना है कि मृतकों की पहचान प्रिंस और अरमान के रूप में हुई है। दोनों बरेटा गांव के रहने वाले हैं। दोनों की उम्र लगभग 14 साल है। दोनों कल शाम 5 बजे घर से निकले थे। उसके बाद देर रात तक घर नहीं लौटे। दोनों के परिवार वाले उनकी तलाश कर रहे थे ।
पुलिस के मुताबिक दोनों लड़कों की गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला किया है। पुलिस ने उनके परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। हालांकि अभी तक कातिलों के बारे में पता नहीं लगा है। SHO मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।