PM Kisan Fraud Alert: सरकार द्वारा किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इस स्कीम का उद्देश्य किसानों की आर्थिक सहायता करना और आमदनी दोगुनी करना है। इस स्कीम के तहत किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं।
इस स्कीम का पैसा सीधा किसानों के खाते में दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके साथ बतौर लाभार्थी फ्रॉड हो सकता है और आपके अकाउंट खाली हो सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में…
भेजे जाते हैं इस तरह के मैसेज
ठगी करने वाले किसानों के मोबाइल पर ई-केवाईसी करवाने के नाम पर ठगी करते हैं। इसमें सबसे पहले लाभार्ती के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाता है। इसमें एक लिंक भी दिया होता है। साइबर ठग किसानों को डराने वाला मैसेज भेजते हैं। जिसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करके ई-केवाईसी करने के लिए कहा जाता है।
और न करने पर आपका नाम योजना से हटाने की धमकी दी जाती है। ऐसे में किसान बिना सोचे समझे इस लिंक पर क्लिक कर देते हैं। इससे उनका मोबाइल हैक कर उनके खाते में सेंध लगा दी जाती है। ऐसे में ध्यान रहे मैसेज की जगह जालसाज आपको कॉल भी कर सकते हैं।
बचने के ये हैं कुछ तरीके:-
जब भी आपके मोबाइल पर ऐसा कोई मैसेज या कॉल आता है जिसमे आपको ई-केवाईसी या किसी दूसरे काम को करवाने के लिए कहा जाता है, तो उस पर विश्वास करने से पहले उसकी जांच कर लें। ध्यान रहे कि ऐसे किसी मैसेज या उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें। वरना आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।