Anokhi Shadi: सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारी अजब-गजब खबरें वायरल होती रहती है। इन दिनों गुजरारत के नवसारी जिले से हैरान कर देने वाला खबर सामने आई है। जहां वांसदा तालुका के खानपुर गांव में ऐसी शादी का कार्ड वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी के कार्ड में सिर्फ एक नहीं बल्कि दो दुल्हनों के नाम छपे है वो भी एक दूल्हे के साथ।
36 वर्षीय मेघराजभाई देशमुख नामक युवक 19 मई को एक ही मंडप में दो लड़कियों से शादी करेगा। हैरान कर देने वाली बात ये है कि उनके तीन बच्चे भी शामिल होंगे। दो बच्चे एक महिला से है और एक दूसरे से।
मेघराज नवसारी के खानपुर गांव के पारसी फलिया में रहते हैं। उन्हें सबसे पहले खांडा गांव की काजल गावत से प्यार हुआ और साल 2010 में दोनों ने सगाई कर ली। इसके कुछ साल बाद ही मेघराज भाई को केलिया गांव की रेखाबेन गाइन से प्यार हो गया और 2013 में उनसे भी सगाई कर ली।
इसके बाद मेघराजभाई दोनों महिलाओं के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान काजल से उन्हें 2 और रेखा से एक बेटा हुआ। अब जब परिवार इस रिश्ते से खुश है तो ये अनोखी शादी पूरे रीति -रिवाजों के साथ होने जा रही है।

आदिवासी परंपरा से जुड़ी है ये शादी
दरअसल, यह शादी आदिवासी समाज की एक विशेष परंपरा “चांदला विधि” या “फुलहर” से जुड़ी हुई है। इसमें युवक और यवती शादी से पहले ही लिव इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं। जब वे आर्थिक रूप से सक्षम हो जाते हैं तब वे सामाजिक और धार्मिक रीति से शादी करते हैं।