Jyoti Malhotra: पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी देने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। ज्योति ने हिसार से बीए की पढ़ाई की है। कोराना काल में नौकरी से निकाला गया तो हिसार वापस आ गई।
इसके बाद ज्योति ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू्टूयब पर चैनल बनाकर वीडियो डालना शुरु किया। ज्योति को महंगे कपड़ों , चश्मों व फोन का शौक है। जानकारी के अनुसार उसके घर से काफी महंगे चश्मे बरामद हुए हैं। जिस देश में वो जाती थी, वहां से कोई न कोई चीज खरीदकर लाती थी। लेकिन पाकिस्तान से जुड़ी कोई तस्वीर या वस्तु कमरे में नहीं है।
पहलगाम आतंकी हमले से पहले Youtuber ज्योति कश्मीर गई थी। यहां वह उन सभी जगहों पर गई जो आतंकियों के निशाने पर रहती है। यह भी बताया जा रहा है कि ज्योति ने साल 2024 के बाद 5 जनवरी 2025 को 2 बार कश्मीर का दौरा किया है। ज्योति पहलगाम आतंकी हमले से पहले वह पाकिस्तान गई थी।