Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में अगर किसी जोड़ी की केमिस्ट्री सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, तो वो है दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे की। जब भी ये दोनों पर्दे पर साथ आते हैं, तो रोमांस, इमोशन और एंटरटेनमेंट की तिकड़ी देखने को मिलती है।
हाल ही में इनका 5 साल पुराना रोमांटिक गाना ‘न जाने का हो गइल बाटे आज’ एक बार फिर से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने की खासियत सिर्फ उसकी साउंड या लिरिक्स नहीं है, बल्कि वो इमोशनल कनेक्ट है जो निरहुआ और आम्रपाली की अदाकारी से जुड़ता है।
दोनों के एक्सप्रेशन्स, बॉडी लैंग्वेज और रोमांटिक सीन्स इतनी खूबसूरती से पेश किए गए हैं कि दर्शक उन्हें देखकर भावनाओं में बह जाते हैं।
फैंस सोशल मीडिया पर इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 5 साल बाद भी ये गाना वैसा ही फ्रेश लगता है जैसे कल ही रिलीज हुआ हो।