Loading...

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए अच्छी खबर, Delhi-Mumbai एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा ये एलिवेटेड पुल, इन 15 गावों को होगा फायदा

_Good news for the people of Haryana, this elevated bridge will be connected to Delhi-Mumbai Expressway, these 15 villages will benefit

Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को Highway से सीधा कनेक्ट करने के लिए एलिवेटेड पुल निर्माण को लेकर फरीदाबाद में मोहना मार्ग की खोदाई का काम शुरू हो गया है। एलिवेटेड पुल को कनेक्ट करने से यहां से आने-जाने वाले लाखों वाहन चालकों को फायदा मिलेगा।

दरअसल, PWD की ओर से 255 करोड़ रुपये की लागत से मोहना रोड पर सेक्टर-64 से लेकर दशहरा मैदान तक एक एलिवेटेड पुल का निर्माण किया जा रहा है। इस पुल को अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए मोहना रोड की खोदाई का काम शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते यह मार्ग चार लेन बन जाएगा और वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी।

अधिकारियों का कहना है कि मोहना रोड को चार लेन बनने और एलिवेटेड पुल बनाने से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, कुंडली-गाजियाबाद-पलवल(केजीपी) एक्सप्रेसवे से आने-जाने वाले सीधे हाइवे के लिए सफर कर सकेंगे। हाइवे से आने वाले लोग सीधे इन एक्सप्रेसवे पर सफर कर सकेंगे। यह एलिवेटेड पुल ही सीधा तीन एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करेगा। इससे IMT में नए-नए उद्योग विकसित होंगे। जिनसे युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।

एलिवेटेडल पुल बनने से इन गांवों को हो फायदा 

-चंदावली

-मच्छगर

-दयालपुर

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

-बुखारपुर

-सोतई

-बहबलपुर

-फतेहपुर बिल्लौच

-जुन्हैड़ा, कौराली

-अटाली

-पन्हैड़ा कलां

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

-पन्हैड़ा खुर्द

-गढ़खेड़ा

-नरियाला

-हीरपुर

-छांयसा

-मोहना

-मोठूका

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

-नंगला

-नरहावली

-बागरपुर खादर

क्या बोले अधिकारी 

लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाश लाल का कहना है कि मोहना मार्ग पर बनाए जा रहे एलिवेटेड पुल को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए अब खोदाई का काम शुरू हो गया है। यह भी एलिवेटेड पुल की प्लानिंग में शामिल है। मार्ग के चार लेन बनने से वाहन चालक सीधे पुल के ऊपर चढ़ कर दशहरा मैदान तक पहुंच सकेंगे।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.