Loading...

Auto Driver: हर महीने 8 लाख रुपये कमाता है ये ऑटो ड्राइवर, तरीका जान कहेंगे- ‘मान गए गुरु’

Auto Driver: रोजाना आप कितने ही ऑटो ड्राइवर को देखते होंगे। क्या आपने कभी सोचा है कि एक ऑटो ड्राइवर महीने में कितने रुपये कमाता होगा। अगर आपको लगता है कुछ हजार तो मुंबई के इस ऑटो ड्राइवर की कहानी आपको हैरान कर देगी। जी हां मुंबई का ये ऑटो ड्राइवर हर महीने 5 से 8 लाख रुपये तक कमाता है।

इस ऑटो ड्राइवर की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह ऑटो ड्राइवर बिना किसी ऐप, फंडिंग या टेक्नोलॉजी के सही जगह और टाइम का चयन कर लाखों रुपये कमा रहा है।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

“सर, बैग दे दो, सेफ रखूंगा…”
इस दिलचस्प कहानी को लेंसकार्ट के प्रोडक्ट लीडर राहुल रुपानी ने शेयर करते हुए लिखा कि जब वह अपने वीजा अपॉइंटमेंट के लिए US Consulate पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि वह कोई बैग अंदर नहीं ले जा सकते। ना कोई लॉकर था और ना कोई सुविधा थी। तभी एक ऑटो ड्राइवर ने कहा सर बैग दे दो. सेफ रखूंगा मेरा रोज का है. ₹1000 चार्ज है।

रोज के 20-30 ग्राहक!
ऑटो ड्राइवर रोजाना Consulate के बाहर खड़े होकर आने-जाने वालों का बैग सुरक्षित रखने के लिए 1000 रुपये लेता है। दिन में लगभग 20 से 30 ग्राहक यानी रोजाना 20हजार से 30 हजार और महने में 5 से 8 लाख रुपये की कमाई करता है, वो भी बिना ऑटो चलाए।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

कानूनी और सुरक्षित तरीका भी अपनाया
इतने सारे बैग एक ऑटो में रखना मुमकिन नहीं, इसलिए ड्राइवर ने एक स्थानीय पुलिस अफसर के साथ पार्टनरशिप की है। जिसके पास एक लॉकर स्पेश है। बैग वहीं पर सुरक्षित रखे जाते हैं। ऑटो सिर्फ एक फनल की तरह काम करता है।

‘ना एमबीए, ना स्टार्टअप प्लान.. सिर्फ दिमाग और मेहनत’
राहुल ने लिखा, इसे कहते हैं असली एंटरप्रेन्योरशिप। कोई पिच डेक नहीं,कोई स्टार्टअप बकवास नहीं, बस एक सही जगह, एक सही आइडिया और थोड़ा भरोसा। राहुल ने इसे एक मास्टरक्लास इन स्ट्रीट बिजनेस का नाम दिया है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.