Loading...

Saral Portal: हरियाणा में धीमी पड़ी सरल पोर्टल की रफ्तार, CET फार्म भरने में हो रही परेशानी

Saral Portal: हरियाणा में सीईटी फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनमें से एक है सरल पोर्टल। सरल पोर्टल की रफ्तार धीमी पड़ रही है।

हरियाणा के हिसार जिले में CET फार्म के लिए 1 अप्रैल 2025 के बाद के नए कास्ट सर्टिफिकेट की मांग के बाद सरल पोर्टल की स्थिति बेहद खराब हो गई है। पोर्टल पर बढ़ने वाली विजिटर्स की संख्या से सिस्टम लगातार बंद हो रहा है।

टेक्निकल टीम अपडेट का हवाला देकर पोर्टल बार-बार बंद रही है। हजारों लोगों को जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है, लेकिन पोर्टल दिनभर से ठीक से काम नहीं कर रहा।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

दो दिन पहले ही अपडेट किया

CSC संचालक राजकुमार के मुताबिक दो दिन पहले पोर्टल को 2 घंटे के लिए अपडेट किया गया। उसके बाद सिस्टम में एक बड़ी खामी आई है। पोर्टल जिंदा लोगों के लिए भी मृत्यु प्रमाण पत्र की मां कर रहा है। इस तकनीकी खामी की वजह से हजारों-लाखों अभ्यर्थी अपना फार्म नहीं भर पाएं हैं। अभ्यर्थियों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

बैकवर्ड क्लास सर्टिफिकेट नहीं बन रहे
Cast Certificate बनवाने के लिए सरल पोर्टल पर सबसे ज्यादा परेशानी SC और बैकवर्ड क्लास सर्टिफिकेट बनवाने में परेशानी आ रही है। 28 मई को अप्लाई किए गए , बैकवड जाति प्रमाण पत्र अब तक बनकर नहीं आए है। सप्ताह भर से सर्टिफिकेट नहीं बनने की वजह से अभ्यर्थी CET के आवेदन नहीं कर पाए है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

33 लाख लोगों की वन टाइम रेजिस्ट्रेशन साइट पर विजिट

हरियाणा में CET के फार्म के लिए लगभग 20 लाख आवेदन फार्म आने की संभावना है। अभी तक वेबसाइट पर 33 लाख से ज्यादा लोगों ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन साइट पर विजिट किया है।

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.