Bhojpuri Song: भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए एक और शानदार तोहफा सामने आया है। इस बार भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव और ब्यूटीफुल अदाकारा उजाला यादव की जोड़ी धमाल मचा रही है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रस्तुत नया लोकगीत ‘खूबसूरत बानी’ यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है और दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है।
‘खूबसूरत बानी’ एक मजेदार और मनोरंजक भोजपुरी लोकगीत है जिसमें एक पत्नी अपने पति की फिजूलखर्ची पर मीठे-मीठे ताने मारती नजर आती है।
वीडियो में दिखाया गया है कि उजाला यादव का पति बाजार से ढेर सारा मेकअप का सामान लाकर देता है, जिस पर वह इतराते हुए कहती हैं – “काहे खातिर लाईल बानी क्रीम पाउडर जी, ई सब बाटे खाली पइसा के घर जी… हम त असहीं लगत खूबसूरत बानी…”