Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की जान कहे जाने वाली आम्रपाली दुबे अपनी दिलकश अदाओं, शानदार अभिनय और मोहक मुस्कान के लिए जानी जाती हैं। वहीं जब बात दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ उनकी जोड़ी की होती है, तो वह किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं होती। हाल ही में इन दोनों का एक पुराना रोमांटिक गाना ‘लाज के गहनवा’ फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और दर्शकों के बीच तहलका मचा रहा है।
फिर छाया ‘लाज के गहनवा’ का जादू
गाना ‘लाज के गहनवा’ को एक बार फिर यूट्यूब पर जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ की कैमिस्ट्री, रोमांस और एक्सप्रेशन फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं।
भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को लेकर फैंस में एक अलग ही दीवानगी है। जब भी ये दोनों साथ किसी गाने या फिल्म में नजर आते हैं, तो ट्रेंडिंग की गारंटी होती है। चाहे रोमांटिक सीन हो, इमोशनल पल या फिर मस्तीभरे डांस मूव्स – दोनों हर बार दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।