Electricity Bill: आज के समय में हर कोई भारी भरकम बिजली के बिल से परेशान है। गर्मियों में एसी, पंखे और किचन एप्लायंसेज के कारण भी ज्यादा खर्चा आता है। ऐसे में हमें स्मार्ट फैसले लेने की जरूरत है ताकि बिजली का बिल ज्यादा न आए।
नॉर्मल नहीं, इन्वर्टर एसी चुनें
अगर आप बिजली का बिल कम करना चाहते हैं तो ईन्वर्टर एसी का चयन करेंग। क्योंकि यह सामान्य एसी की तुलना में बहुत कम बिजली खाता है। साथ ही यह कमरे के तापमान के हिसाब से अपने कंप्रेसर की स्पीड को एडजस्ट करता है, जिससे बिजली की खपत कम होती है।
पंखे का सही इस्तेमाल भी बचा सकता है बिल
आप पंखे का सही इस्तेमाल करके भी बिजली बिल कम कर सकते हैं। कई बार पंखें को चालू ही छोड़ देते हैं ।यहाँ आदत बिजली का बिल बढ़ाती है। ऐसे में जब कमरे में तभी पंखा चलाएं। उसका नियमित मेंटेनेंस करते रहें ताकि मोटर सही तरीके से चले और कम बिजली खर्च हो।
माइक्रोवेव – छुपा बिजली चोर!
माइक्रोवेव सबसे ज्यादा बिजली खाने वाला उपकरण है। जब हमें इन्हें स्टैंडबाय मोड पर छोड़ते हैं तो बिजली की ज्यादा खपत होती है। इस्तेमाल के बाद इन्हें मेन स्विच बंद कर देना चाहिए।
एलईडी बल्ब और स्मार्ट उपकरण अपनाएं
पुराने बिजली खाने वाले बल्ब और उपकरणों को अलविदा कहें और नई LED बल्ब, 5 स्टार रेटेड फ्रिज, और स्मार्ट वॉशिंग मशीन जैसे उपकरणों से सालाना हजारों रुपये बचाए जा सकते हैं।
थोड़ी समझदारी, बड़ी बचत!
छोटी-छोटी आदतों में बदलाव करके भी बिजली की बचत कर सकते हैं। फोन चार्जर को न निकालना, टीवी को स्टैंडबाय मोड पर छोड़ना, या दिन में अनावश्यक लाइट्स जलाना ऐसा करने से बिजली की खपत ज्यादा होती है।