Loading...

Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘प्यार में पहिले किस’ मचा रहा है धमाल, यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

Arvind Akela Kallu's new song 'Pyaar Mein Pehle Kiss' is creating a buzz

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है। यहां फिल्मों के मुकाबले एल्बम सॉन्ग की लोकप्रियता ज्यादा है और इन गानों के रिलीज होते ही वे दर्शकों के दिलों में जगह बना लेते हैं। ऐसे ही एक भोजपुरी सिंगर हैं अरविंद अकेला कल्लू, जिन्होंने हमेशा अपने गानों से दर्शकों का दिल जीता है। उनका हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘प्यार में पहिले किस’ भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त धूम मचा रहा है।

8 जून को अरविंद अकेला का नया गाना ‘प्यार में पहिले किस’ रिलीज हुआ था। इस गाने में अरविंद अकेला अदाकारा सपना चौहान के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आए हैं। दोनों का कैमिस्ट्री इस गाने में बेहद शानदार दिख रही है। अरविंद ने अपने इंस्टाग्राम पर सपना चौहान के साथ रोमांटिक पोज़ की दो तस्वीरें शेयर की, जिनमें वह सपना के साथ गाने के मस्ती भरे मूड में दिखे। तस्वीरों में अरविंद ने कैप्शन में लिखा, ‘गोरी 10×2=20 प्यार में पहिले Kiss’, जो उनके फैंस को खूब भा रहा है। इस पोस्ट में अरविंद ने सपना चौहान की इंस्टाग्राम आईडी को भी टैग किया है।

UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी
UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी

गाने का नाम ‘प्यार में पहिले किस’ है और इसे वेव म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने साथ में गाया है। गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है।

Untold story: रेवाड़ी के वीर राव तुलाराम के शौर्य की अनकही गाथा, जिन्होने अंग्रेजों को दी खुली चुनौती

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.