Loading...

Haryana News: हरियाणा में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने रात में पहुंचा प्रेमी, पति ने रंगेहाथों पकड़ा तो कर दिया…

Haryana News: In Haryana, the lover reached to meet his married girlfriend at night, when the husband caught him red handed, he did this...

Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादीशुदा प्रेमिका से लव अफेयर के चलते युवक की हत्या कर दी गई। युवक रात में गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था। आरोप है कि इसी दौरान महिला के पति ने उसे पकड़ लिया और हत्या कर शव को सिद्धमुख नहर में फेंक दिया।

युवक के परिजनों का कहना है कि प्रेमिका के पति ने ही हत्या से पहले उन्हें फोन कर कहा था कि “तेरा बेटा मेरे पास है, ले जा इसे…”

परिजनों मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कुछ घंटों बाद ही युवक के शव को नहर से बरामद कर लिया। मृतक शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

जानें पूरा मामला…

2 साल से चल रहा था शादीशुदा युवती से अफेयर
जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव काबरेल के रहने वाले 19 साल के अंकित का 2 साल से एक शादीशुदा महिला से लव अफेयर चल रहा था। 9 जून की रात को वह महिला से उसके घर मिलने पहुंचा था।

पुलिस ने 10 जून को दर्ज की थी शिकायत
अंकित जब 9 जून की रात को घर वापस नहीं लौटा तो उसके दादा गिरधारी लाल ने भूना थाना पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी ने उसके छिपा लिया है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

सभी थानों की पुलिस ढूंढ रही थी
शिकायत मिलने के बाद भूना और आसपास के थानों की पुलिस अंकित को ढूंढने में लग गई थी। इसी बीच वीरवार रात को युवक का शव सिद्धमुख नहर से बरामद हुआ। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे।

जानकारी के अनुसार, जिस महिला के साथ युवक का अफेयर था, वह महिला पहले से दो बच्चों की मां है। अब वह प्रेग्नेंट है और तीसरे बच्चे की मां बनने वाली है।

पुलिस बोली- मामले की जांच कर रहे
भूना थाना SHO सुरेंद्र ने बताया कि अंकित नाम का लड़का गुम हो गया था। उसके संबंध में FIR दर्ज हुई थी। उसका शव नहर में मिला है। उसको बहुत चोटें लगी हुई है। बाकि पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.