Haryana : हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के 1.20 लाख कर्मचारियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार ने वेतन में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे कर्मचारियों के वेतन में 900 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक का इजाफा होगा। आपको बता दें कि मानव संसाधन विभाग ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है। सरकार ने इसे एक जून से ही लागू करने का फैसला किया है।
पिछले साल के मुकाबले कम बढ़ोतरी
यह बढ़ोतरी पिछले साल के मुकाबले तीन फीसदी कम है। जुलाई 2024 में सरकार ने आठ फीसदी वेतन बढ़ाया था। इससे पहले 2023 में 10 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। राज्य सरकार के इस फैसले से अनुबंधित कर्मचारी संघ ने नाराजगी जाहिर की है। अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश प्रचार मंत्री प्रदीप कुमार ने कहा कि पिछले साल राज्य सरकार ने जॉब सुरक्षा एक्ट लागू किया था, जिसमें प्रावधान किया गया था कि अनुभव के हिसाब से वेतन बढ़ोतरी होगी। Haryana
यानी 5-8 साल अनुभव वाले कर्मचारी को 5 फीसदी, 8-10 साल वाले कर्मचारी को दस फीसदी व 10-15 साल अनुभव वाले कर्मचारी को 15 फीसदी बढ़ोतरी का प्रावधान था, मगर एक्ट की एसओपी लागू नहीं होने से यह लाभ कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है।
इन कर्मियों व पेंशनरों का DA बढ़ा
प्रदेश सरकार ने पांचवें व छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) व महंगाई राहत (DR) में छह से 11 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस बारे में वित्त विभाग ने पत्र जारी कर दिया है। पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन व पेंशन ले रहे कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के डीए व डीआर की मौजूदा दर 455 फीसदी से बढ़ाकर 466 प्रतिशत कर दी गई है।
छठे वेतन के मुताबिक वेतन व पेंशन ले रहे कर्मचारियों की मौजूदा डीए व डीआर की दर को 246 फीसदी से बढ़ाकर 252 प्रतिशत किया गया है। यह संशोधन एक जनवरी 2025 से लागू होगा। संशोधित डीए व डीआर जून के वेतन व पेंशन के साथ भुगतान दिया जाएगा। जनवरी से मई तक के बकाया का भुगतान जुलाई में किया जाएगा। Haryana