Loading...

Haryana : हरियाणा से खाटू श्याम के लिए सीधी रेल सेवा शुरू, यहां देखें रूट

Direct rail service started from Haryana to Khatu Shyam

Haryana : हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। रेलवे ने खाटू श्याम और सालासर जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत दी हैं। रेलवे ने गुरुग्राम और रेवाड़ी से होकर राजस्थान की तरफ जाने के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू की है। इस ट्रेन से खाटू श्याम, सालासर, अजमेर शरीफ और प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा फायदा मिलेगा।

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

यह ट्रेन गोड्डा (झारखंड) से अजमेर (दौराई) तक चलेगी। ट्रेन नंबर 19603-04 है। रेलवे ने इस ट्रेन को लेकर जानकारी भी जारी कर दी है। 19603 दौराई-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन हर सोमवार और 19604 गोड्डा-दौराई हर बुधवार को गुरुग्राम पहुंचेगी।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

यहां देखें रूट

अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रिंग्स, नीम का थाना, नरनौल, अटेली, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ जंक्शन, टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, सूबेदारगंज, मिर्जापुर, चुनार, पं दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ओनसोन, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, पोड़ैयाहाट और गोड्डा। Haryana

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.