Haryana : हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एचएडीसी) की कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शुक्रवार को बोर्ड मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने बताया कि गुरुग्राम से हेलीपैड सेवाओं के विस्तार पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने हाल ही में राजस्थान के नागरिक उड्डयन मंत्री से मिलकर गुरुग्राम व चंडीगढ़ से खाटू श्याम व सालासर बालाजी तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की संभावनाओं पर चर्चा की।
उन्होंने एचएडीसी के कार्यों की समीक्षा और बोर्ड सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। ब्यूरो