Two Wheeler Toll Tax: पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स वसूली की खबरें वायरल हो रही हैं, जिससे आम जनता सोचने पर मजबूर हो रही है। लेकिन आपको घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। इसको लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कर दिया है। गडकरी ने कहा है कि दोपहिया वाहनों को टोल से छूट मिलती रहेगी।
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कर दिया है कि हाइवे पर मोटरसाइकल और स्कूटर से चलने वालों से कोई टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रही इन खबरों को गलत बताया है।
जानें गडकरी ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा- ‘कुछ मीडिया हाऊसेस द्वारा दो-पहिया (Two wheeler) वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है। ऐसा कोई फैसला प्रस्तावित नहीं हैं। दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी। बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी पैदा करने की कोशिश की मैं निंदा करता हूं।’
पहले ही ले लिया जाता है रोड टैक्स
आपको बता दें कि कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि 15 जुलाई से एनएच पर बाइक और स्कूटर जैसे दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा। इस खबर के फैलते ही लोगों में चिंता बढ़ गई। हालांकि, अब गडकरी ने गुरुवार को इन खबरों को पूरी तरह से गलत बताया।
गडकरी ने बताया कि जब कोई व्यक्ति दोपहिया वाहन खरीदता है, तो उससे रोड टैक्स पहले ही ले लिया जाता है। इसलिए नैशनल हाइवे पर उनसे अलग से टोल टैक्स वसूलना सही नहीं है।