Sapna Choudhary: हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी की लोकप्रियता का जादू दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। चाहे वो कितनी ही बार कैमरे के सामने आएं, उनके चाहने वालों का दिल कभी नहीं भरता। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक वायरल डांस वीडियो में, जिसे यूट्यूब चैनल ‘टशन हरियाणवी’ ने दो साल पहले अपलोड किया था और अब तक यह वीडियो 23 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
वीडियो की खास बात है सपना चौधरी का बैगनी रंग का खूबसूरत सूट, जिसमें वह किसी चांदनी में नहाई हुई नायिका की तरह स्टेज पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। चमकीली लाइट्स और खुले आसमान के नीचे यह लाइव परफॉर्मेंस लोगों के दिलों में बस चुकी है।
यह वीडियो हरियाणवी सुपरहिट गाने ‘मेरा के नापेगा भरतार’ पर है, जिसमें सपना चौधरी अपनी चिर-परिचित अदा और एनर्जी के साथ स्टेज पर धूम मचाती हैं। दर्शक उनके हर मूव, हर एक्सप्रेशन पर झूमते नज़र आते हैं।