Haryana Ration Card: हरियाणा में जुलाई माह में 1,17,361 राशन कार्ड रद्द किए जाएंगे। इनमें 2,727 कार्ड एएवाई (अंत्योदय अन्न योजना) श्रेणी के और 1,14,634 BPL (गरीबी रेखा से नीचे) श्रेणी के हैं। जानकारी के अनुसार ये वे लोग हैं जिन्होंने साधन-संपन्न होने के बावजूद भी परिवार पहचान पत्र (PPP) में कम वार्षिक आय दिखाकर गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाए थे। अब क्रीड की जांच में ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है और इनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
पात्र लोगों के भी कट रहे Card
हालांकि, विभागीय कार्यालयों में रोजाना शिकायतें आ रही हैं कि गलत मैपिंग के कारण पात्र लोगों के भी राशन कार्ड रद्द हो रहे हैं। कई ऐसे लोग जिनके पास बाइक तक नहीं है और जो मेहनत-मजदूरी करके गुजारा करते हैं, उनके PPP में कार और पाश इलाकों में कोठी दिखाई जा रही है, जिससे वे अपात्र घोषित हो जा रहे हैं। Ration Card
डिपो एसोसिएशन ने जताई चिंता
प्रदेश के पानीपत डिपो एसोसिएशन के प्रधान मुकेश ने बताया कि हर महीने बड़ी संख्या में कार्ड काटे जा रहे हैं। लेकिन इनमें कई ऐसे लोग भी शामिल हैं जो वास्तव में पात्र हैं, लेकिन विभाग की गलत मैपिंग के कारण उनका कार्ड रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “कई लोग जो दिहाड़ी मजदूर हैं, उनके PPP में लग्जरी गाड़ियां और कोठियां दर्शा दी गई हैं।”
मिलती हैं ये सुविधाएं
आपको बता दें कि AAY और BPL कार्ड धारकों को केंद्र सरकार की ओर से हर महीने प्रति यूनिट 5 किलोग्राम गेहूं मुफ्त दिया जाता है। इसके अलावा 1 किलोग्राम चीनी मात्र ₹13.50 और 2 लीटर सरसों का तेल ₹40 में मुहैया कराया जाता है। Ration Card