Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे एक बार फिर अपनी दिलकश मुस्कान और खूबसूरत अदाओं से फैंस के दिलों पर छा गई हैं। इस बार वह निरहुआ नहीं, बल्कि प्रवेश लाल यादव के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं। इन दोनों पर फिल्माया गया नया रोमांटिक गाना ‘दिल दे दिहले दिलदार के’ इन दिनों यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है।
गाना ‘दिल दे दिहले दिलदार के’ को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर 16 नवंबर को रिलीज किया गया था और महज कुछ ही दिनों में यह लाखों व्यूज बटोर चुका है। यह गाना फिल्म ‘घूंघट में घोटाला 3’ का हिस्सा है, जिसमें आम्रपाली और प्रवेश लाल यादव की केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया जा रहा है।
गाने में आम्रपाली और प्रवेश लाल के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी भा रही है। दोनों गलबहियां डालकर इश्क में डूबे नजर आ रहे हैं। सुंदर लोकेशन और मधुर धुन इस गाने को और भी खास बना देती है।
गाने पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। किसी ने लिखा, “ऐसे प्यारे गाने का बहुत दिनों से इंतजार था।” वहीं एक अन्य फैन ने कहा, “आम्रपाली तो निरहुआ के साथ ही ज्यादा जंचती हैं, लेकिन प्रवेश के साथ भी कमाल की लग रही हैं।” कुछ फैंस ने तो यह सुझाव भी दे दिया कि आम्रपाली, निरहुआ और प्रवेश लाल यादव को एक साथ किसी फिल्म में जरूर आना चाहिए।