Haryana News: हरियाणा के जींद जिले के जुलालपुर खुर्द गांव से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। गांव निवासी 42 वर्षीय बलजीत उर्फ बादल का खून से लथपथ शव शुक्रवार सुबह उसके ही खेत में मिला। शव के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे साफ है कि उसे ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया।
बलजीत गुरुवार शाम घर से निकले थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। शुक्रवार सुबह जब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो खेत में उनका शव पड़ा मिला। शव के पास ही खून से सनी एक ईंट भी पाई गई। वारदात की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बलजीत की हत्या एक शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के चलते की गई। गुरुवार रात वह गांव के ही दो अन्य लोगों विजय (45 वर्ष) और हिमांशु (18 वर्ष) के साथ खेत में शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात पर कहासुनी हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। आरोप है कि विजय और हिमांशु ने ईंटों से हमला कर बलजीत की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।