Haryana News: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनीपत के सिविल लाइन थाने में तैनात एक महिला सबइंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की गई अधिकारी की पहचान सब इंस्पेक्टर मंजू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मंजू पर आरोप है कि उन्होंने एक शिकायतकर्ता से उसके मामले में मदद करने के बदले 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना ACB को दी, जिसके बाद एक योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
ACB की टीम ने शनिवार को शिकायतकर्ता को पैसे लेकर थाने भेजा। जैसे ही शिकायतकर्ता ने मंजू को 60 हजार रूपए की रकम सौंपी, ACB की टीम ने मौके पर पहुंचकर सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। छानबीन के दौरान मंजू के पास से रिश्वत की पूरी राशि बरामद की गई।