Sapna Choudhary: हरियाणा की शान सपना चौधरी को आप कितनी भी बार देख लें, दिल कभी नहीं कहता कि अब काफी हो गया। जितनी खूबसूरत वो हैं, उतनी ही जबरदस्त उनकी अदाकारी और डांस कला है।
स्टेज पर सपना का आना उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता। हरियाणवी रागनी के मंचों से अपनी जर्नी शुरू करने वाली सपना ने ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शो के जरिए देशभर में पहचान बनाई।
हाल ही में वायरल हुए वीडियो में सपना चौधरी अपने मशहूर गीत ‘कच्चे काट ले’ पर स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह नीले रंग के सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।