Haryana Weather: हरियाणा में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। आज सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। खासतौर पर अंबाला और यमुनानगर में जोरदार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, जींद, पानीपत और सोनीपत जिलों में भारी बारिश की संभावना है, इसलिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, पलवल, नूंह, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में हल्की बारिश (25-50%) की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही गुरुग्राम, फरीदाबाद, चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और पंचकूला में मध्यम बारिश (50-75%) हो सकती है।
शनिवार रात अंबाला में हुई जोरदार बारिश के कारण वहां के निवासियों को काफी राहत मिली। सुबह भी इलाके में तेज हवाएं और बूंदाबांदी का दौर जारी रहा।
शनिवार को प्रदेश के 7 जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट रोहतक में दर्ज की गई, जहां का पारा 6.5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया, जिससे मौसम बेहद सुहावना हो गया है।