Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ एक बार फिर चर्चा में हैं। इनका एक पुराना रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है। साल 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सिपाही’ का गाना ‘कटोरे कटोरे’ एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छू रहा है।
इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने लायक है। एक बंद कमरे में फिल्माए गए इस सीन में दोनों कलाकारों ने प्यार की हर हद पार कर दी है। खास तौर पर आम्रपाली का अपने घायल प्रेमी (निरहुआ) की देखभाल करते हुए उनके जख्मों पर प्यार का मरहम लगाना दर्शकों का दिल जीत लेता है।
इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि इसके बोल प्रमोज शाकुंतलम ने लिखे हैं। इसकी मेलोडी और फिल्मांकन, दोनों ही दर्शकों को खींचने में सफल रहे हैं। यही वजह है कि इस गाने को अब तक 47 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह आज भी उतना ही फेमस है जितना सात साल पहले था।