Loading...

Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने अपने देसी अंदाज में लूट ली महफिल, ‘जले’ गाने पर किया जबरदस्त डांस

Sapna Choudhary stole the show with her desi style

Sapna Choudhary:हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अगर किसी एक कलाकार ने अपने दम पर गांव के छोटे मंच से लेकर देशभर के बड़े-बड़े इवेंट्स तक का सफर तय किया है, तो वह नाम है  सपना चौधरी। वह सिर्फ एक डांसर या सिंगर नहीं हैं, बल्कि आज हरियाणवी संस्कृति की पहचान बन चुकी हैं। सपना ने रागनी और लोकगायकी को जिस ऊंचाई तक पहुंचाया है, वह किसी भी कलाकार के लिए सपना ही होता है।

कभी मिट्टी की खुशबू से भरे गांवों में आयोजित छोटे स्टेज शो से शुरुआत करने वाली सपना आज बड़े-बड़े बैंक्वेट हॉल, कॉन्सर्ट और टीवी रियलिटी शोज की जान बन चुकी हैं। उनके स्टेज पर आते ही महफिल में एक अलग ही एनर्जी दौड़ जाती है।

UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी
UP News: पति ने करवाई पत्नी की प्रेमी से शादी, बच्चे को अपने साथ ले गया घर, 2022 में हुई थी शादी

हाल ही में सपना चौधरी का एक स्टेज डांस वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में वह अपने सुपरहिट गाने ‘जले’ पर थिरकती नजर आ रही हैं। ये गाना तो उन्होंने कई बार परफॉर्म किया है, लेकिन इस बार की बात ही कुछ और है।

Untold story: रेवाड़ी के वीर राव तुलाराम के शौर्य की अनकही गाथा, जिन्होने अंग्रेजों को दी खुली चुनौती

इस वीडियो को मार्च 2023 में ‘देसी गीत’ यूट्यूब चैनल पर प्रीमियर किया गया था। वीडियो एक भव्य बैंक्वेट हॉल में शूट किया गया है, जहां सपना काले रंग के भारी ज़रीदार वेलवेट सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। मंच पर उनका आत्मविश्वास, अदाएं, और उनकी हर अदा दर्शकों को बांधे रखती है।

Rule Changes: 1 सितंबर 2025 से बदल जाएंगे ये नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.