Toll Tax: देश में 15 अगस्त 2025 से एनुअल फास्टैग पास का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। इस नए पास से वाहन चालक एक साल तक बिना बार-बार रिचार्ज कराए फास्टैग की सुविधा ले सकेंगे। हालांकि, इस पास का इस्तेमाल हरियाणा के दो एनसीआर शहरों फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच नहीं किया जा सकेगा, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है।
क्या है वजह?
फरीदाबाद और गुरुग्राम को जोड़ने वाली चार लेन वाली सड़क बंधवारी टोल प्लाजा पर एनुअल फास्टैग पास मान्य नहीं होगा, जो दिल्ली से भी जुड़ी हुई है। इसकी वजह यह है कि यह सड़क नेशनल हाईवे, एक्सप्रेसवे या एनएचएआई के अंतर्गत नहीं आती, बल्कि हरियाणा सरकार के अधीन है। इसलिए इस टोल प्लाजा पर टोल वसूलने की व्यवस्था राज्य सरकार करती है और एनुअल फास्टैग पास मान्य नहीं होगा।
नितिन गडकरी की घोषणा
हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर कहा कि 15 अगस्त 2025 से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर वार्षिक फास्टैग पास लागू हो जाएगा। इस पास से 200 ट्रिप तक मुफ्त में मिल सकेंगी, जिससे वाहन चालकों को आर्थिक लाभ होगा।